Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
Youtube ChannelSubscribe Now

RSMSSB VDO Official Answer Key 2021 : राजस्थान ग्राम सेवक आन्सर की जारी ।

RSMSSB VDO Official Answer Key 2021

राजस्थान ग्राम सेवक आन्सर की जारी (RSMSSB VDO Official Answer Key 2021) : बोर्ड द्वारा दिनांक 27-12-2021 & 28-12-2021 को आयोजित ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती (प्रारम्भिक) परीक्षा- 2021, (प्रथम चरण परीक्षा कोड: 106A, द्वितीय चरण परीक्षा कोड: 106B, तृतीय चरण परीक्षा कोड: 106C एवं चतुर्थ चरण परीक्षा कोड: 106D) के मास्टर प्रश्न पत्र तथा इनकी प्रारम्भिक उत्तर कुंजी बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी कर दी गयी है। यदि किसी परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र में सम्मिलित किसी / किन्हीं प्रश्न अथवा इसके / इनके उत्तर के संबंध में कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ दिनांक 02-02-2022 समय 00:01 बजे (मध्य रात्रि) से दिनांक 04-02-2022 समय 23:59 बजे (मध्य रात्रि) तक अपनी ऑनलाईन आपत्ति बोर्ड की वेबसाईट पर दर्ज करवा सकते हैं।

Rajasthan Gram Sevak Answer Key 2021, Rajasthan VDO Answer Key 2021, Gram Sevak Answer Key 27 December 2021, Gram Sevak Answer Key 28 December 2021,
Rajasthan Gram Sevak Answer Key 2021

परीक्षार्थियों को परीक्षा में अलग-अलग सेट के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराये गये हैं। अपलोड किये गये मास्टर प्रश्न पत्र में उनको उपलब्ध कराये गए प्रश्न पत्र सभी प्रश्न अलग-अलग क्रमांक पर सम्मिलित हैं। उनके प्रश्न पत्र में किसी प्रश्न के उत्तर के दिये गये विकल्पों का क्रम भी अपलोड किये गये मास्टर प्रश्न पत्र के प्रश्न के उत्तर के विकल्पों में भिन्न क्रम में हो सकता है। अतः यह भी सूचित किया जाता है कि वे बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किये गये मास्टर प्रश्न पत्र की प्रश्न संख्या व उत्तर के विकल्पों के क्रम के आधार पर ही अपनी आपत्तियाँ दर्ज करें। इसका ध्यान अवश्य रखें।

Rajasthan VDO Official Answer Key PDF 2021

बोर्ड द्वारा प्रत्येक आपत्ति का शुल्क रू. 100/- निर्धारित किया गया है। इस हेतु परीक्षार्थी बोर्ड की वेब साईट पर उपलब्ध ऑनलाईन आपत्ति के लिंक पर जाकर अपनी SSO आई.डी. के माध्यम से देय शुल्क ई-मित्र पेमेन्ट गेट-वे । ई-मित्र कियोस्क पर, जितने प्रश्नों पर आपत्तियाँ करनी है, उसके अनुसार प्रति प्रश्न रू 100/- की दर से देय शुल्क का भुगतान करें भुगतान के लिए सर्विस चार्जेज ई-मित्र द्वारा अलग से वसूल किया जावेगा। शुल्क के अभाव में आपत्तियाँ स्वीकार नहीं की जावेंगी। ऑनलाईन आपत्तियों का लिंक केवल दिनांक 02-02-2022 समय 00:01 बजे (मध्य रात्रि) से दिनांक 04-02-2022 समय 23:59 बजे (मध्य रात्रि) तक ही उपलब्ध है, उसके पश्चात् लिंक निष्क्रिय हो जाएगा।

Rajasthan Gram Sevak Answer Key Objection 2021

अन्य किसी माध्यम से अथवा निर्धारित तिथि के बाद भेजी गई आपत्तियाँ स्वीकार नहीं की जायेगी। आपत्तियाँ केवल एक बार ही ली जायेगी। आपत्तियों के लिये पोर्टल पर Standard, Authentic पुस्तकों के प्रमाण ही ऑनलाईन संलग्न करें। ऐसे प्रमाण के प्रत्येक पृष्ठ पर अपना रोल नम्बर और संबंधित प्रश्न की क्रम संख्या लिखकर ही अपलोड करें। संदर्भ में पुस्तक का नाम लेखक / लेखकों के नाम, प्रकाशक का नाम, संस्करण वर्ष और पृष्ठ संख्या भी लिखा जाना आवश्यक है। वांछित प्रमाण संलग्न नहीं होने की स्थिति में आपत्तियों पर विचार नहीं किया जावेगा।

परीक्षार्थी द्वारा आपत्ति शुल्क के पेटे अधिक जमा कराई गई राशि का किसी भी स्थिति में रिफण्ड नहीं होगा। अतः वे आवश्यकतानुसार देय शुल्क ही जमा करावें।

How to Download Gram Sevak Answer Key

राजस्थान ग्राम सेवक परीक्षा की आधिकारिक उत्तर कुंजी राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक चयन बोर्ड द्वारा अपनी ऑफिसियल वेबसाईट पर जारी की जाएगी। जिसकी सूचना आपको इस पोस्ट के माध्यम से उपलब्ध करवा दी जाएगी। आधिकारिक उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए आप निम्न चरणों को फॉलो करके डाउनलोड कर सकते है।

  1. सबसे पहले उम्मीदवार RSMSSB की ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करें। ऑफिसियल वेबसाईट का लिंक इस पोस्ट में नीचे उपलब्ध करवाया गया है।
  2. ऑफिसियल वेबसाईट पर उम्मीदवार मुख्य मेनू पर परीक्षा टैब पर क्लिक करें।
  3. उम्मीदवार होम पेज पर, न्यू नोटिफिकेशन सेक्शन पर क्लिक करें, यहाँ आपको उत्तर कुंजी डाउनलोड करने का लिंक मिलेगा।
  4. यहाँ आपको RSMSSB भर्तियों की उत्तर कुंजी प्रदर्शित की जाएगी जिनमें से राजस्थान ग्राम सेवक उत्तर कुंजी 2021 के लिंक पर क्लिक करें।
  5. लिंक पर क्लिक करने के बाद वेबसाइट पर उत्तर कुंजी प्रदर्शित करेगी। इस पीडीएफ़ फाइल को डाउनलोड कर सकते है या इसका प्रिन्ट भी निकाल सकते है और उत्तर कुंजी के आधार पर अपने उत्तरों की जांच कर सकते है।

⇒ राजस्थान ग्राम सेवक आन्सर की और पेपर पीडीएफ़ सबसे पहले प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम व व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े । 

Gram Sevak Answer Key 27 December 2021

First ShiftClick HereClick Here
Second ShiftClick HereClick Here

Gram Sevak Answer Key 28 December 2021

First ShiftClick HereClick Here
Second ShiftClick HereClick Here

RSMSSB VDO Bharti Answer Key PDF Link

Cut off MarksClick Here
VDO Mains SyllabusClick Here
VDO Mains Exam DateClick Here
TelegramClick Here
HomeClick Here