Independence Day Shayari in Hindi
Happy Independence Day 2021 | Independence Day Shayari in Hindi : भारत के इस 75वें स्वतंत्रता दिवस पर सभी लोगों को “स्वतंत्रता दिवस पर शायरी” और “15 अगस्त पर शायरी” भेजें और गर्व से कहें कि सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा, हम बुलबुले हैं इसकी ये गुलसिता हमारा….
इस आजादी के लिए हजारों क्रन्तिकारी और शहीदों ने अपना सब कुछ गंवाया था और ये हमारा कर्तव्य है कि हम इस आजादी के मोल को समझें, और भारत माता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहें|
स्वतंत्रता दिवस केवल एक दिन का कोई त्यौहार नहीं है यह एक सौगात है, हमारे लिए एक धरोहर है जिसे हमारे पूर्वजों ने हमें सौंपा है| आइये आज 15 अगस्त के दिन हम कसम लें कि इस देश का मस्तक कभी झुकने नहीं देंगे
Shayari 15 August 2021 independence Day
गुलाम बने इस देश को आजाद तुमने कराया है सुरक्षित जीवन देकर तुमने कर्ज अपना चुकाया है दिल से तुमको नमन हैं करते ये आजाद वतन जो दिलाया है
वो शमा जो काम आये अंजुमन के लिए, वो जज्बा हो जो कुर्बान हो जाये अपने वतन के लिए, रखते हैं हम वो होंसले भी जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए रखते हैं हम वो होंसले भी जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए|
खुशनसीब होते है वो लोग, जो इस देश पर कुर्बान होते है, जान गवां कर भी वो लोग अमर हो जाते है, करते हैं सलाम उन देश प्रेमियों को, जिनके कारण इस तिरंगे का मान होता है
स्वतंत्रता दिवस 2021 पर शेरो शायरी – Happy Independence Day Shayari in Hindi Font 2021
भारत की पहचान ,जम्मू की जान है हम, सरहद का अरमान है हमी मे, भारत का दिल तो हैं ही, साथ में भारत माता के लिए मरने का जज्बा भी है हमी मे…
कीमत करो शहीदों की, वो देश पर कुर्बान हुए, सिर्फ दो दिनों की मोहताज नहीं है देश भक्ति, नागरिकों की एकता ही है देश की असल शक्ति…
Hindi Shayari on 15 August 2021 Independence Day
आजाद भारत के लाल है हम, आज शहीदों को सलाम करते है, युवा देश की शान है हम, अखंड भारत का संकल्प करते है…
तिरंगा हमारा शान-ए-जिंदगी, वतन परस्ती हैं वफा-ए-जमीं, देश के मर मिटना काबुल है हमें, अखंड भारत के स्वपन का जुनून हैं हमें…
मोहब्बत का दूसरा नाम है मेरा देश, अनेकों में एकता का प्रतीक है मेरा देश, चाँद गैरों की सुनना मुझे गंवारा नहीं, हिन्दू मुस्लिम सभी कला प्यारा है मेरा देश.
Independence Day 2021 Par Shayari
देशभक्तों से ही देश की शान है देशभक्तों से ही देश का मान है हम उस देश के फूल हैं यारों जिस देश का नाम हिंदुस्तान है
मुझे तन चाहिए ना धन चाहिए, बस अमन से भरा यह वतन चाहिए, जब तक जिंदा हूं मातृभूमि के लिए, और जब मरू तो तिरंगा कफन चाहिए।
Happy Independence Day 2021 Shayari Hindi
कर जज्बे को बुलंद जवान , तेरे पीछे खड़ी आवाम, हर पत्ते को मार गिरएंगे जो हमसे देश बंटवाएंगे.
ये बात हवाओं को बताये रखना रौशनी होगी बस चिरागों को जलाये रखना, लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की, ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना
न मरो अपनी बेवफा सनम के लिये, दो गज जमीन नही मिलेगी दफ़न होने के लिए, अगर मरना ही हैं तो मरो अपने वतन के लिए, हसीना भी ख़ुशी से दुप्पटा उतार देगी तुम्हारे कफ़न के लिए… वन्दे मातरम, जय हिन्द
15 august 2021 ke liye shayari
है नमन उनको कि जो यशकाय को अमरत्व देकर, इस जगत में शौर्य की जीवित कहानी हो गये हैं, है नमन उनको जिनके सामने बौना हिमालय, जो धरा पर गिर पड़े पर आसमानी हो गये हैं..
क्यों मरते हो यारों सनम बेवफा के लिए, जो कभी नहीं देगी अपना दुप्पटा तुम्हारे कफन के लिए मरना है तो मरो अपने वतन के लिए कम से कम तिरंगा तो मिले जायेगा कफन के लिए…
Shayari On Independence Day in Hindi
ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता
वतन हमारा मिसाल है मोहब्बत की, तोड़ता है दीवारें नफरत की, ये मेरी खुश नसीबी है जो मिली जिन्दगी इस चमन में… और भुला न सके कोई भी इसकी खूशबु सातों जनम में…
मेरे मुल्क की हिफाज़त ही मेरा फ़र्ज है और मेरा मुल्क ही मेरी जान है , इस पर कुर्बान है मेरा सब कुछ , नही इससे बढ़कर मुझको अपनी जान है।।
15 august 2021 shayari hindi me
कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की मान का है, हम लहराएंगे हर जगह इस तिरंगे को, हम लहराएंगे हर जगह इस तिरंगे को, ऐसा नशा ही कुछ हिंदुस्तान की शान का हैं||
जहां प्रेम की भाषा है सर्वोपरी, जहां धर्म की आशा है सर्वोपरि, ऐसा है मेरा देश हिंदुस्तान जहां, देश भक्ति की भावना है सर्वोपरी.
Shayari For Independence Day in Hindi
दुश्मनी के लिए यह याद नहीं रहता, वतन मेरा दोस्ती पर कुर्बान है, नफरत पाले कोई उड़ान नहीं भरता, दिलों में चाहत ही मेरे वतन की शान है…
संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे मिलजुल के रहे ऐसे की मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम मिले
ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा, ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा, पर मत भूलों सीमा पर वीरों ने है प्राण गवाएं, कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के फिर न आये…
15 August 2021 Par Shayari
चिंगारी आजादी की सुलगी मेरे जश्न में हैं, इन्कलाब की ज्वालाएं लिपटी मेरे बदन में हैं, मौत जहाँ जन्नत हो ये बात मेरे वतन में हैं, कुर्बानी का जज्बा जिन्दा मेरे कफन में हैं।
लड़ें वो वीर जवानों की तरह, ठंडा खून फ़ौलाद हुआ, मरते-मरते भी मार गिराए, तभी तो देश आज़ाद हुआ।
15 august 2021 hindi shayari
चलो फिर से आज वह नज़ारा याद कर ले, शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर ले, जिसमे बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पे देशभक्तो के खून की वो धारा याद कर ले।
देश को आजादी के नए अफसानों की जरूरत है, भगत-आजाद जैसे आजादी के दीवानों की जरूरत है, भारत को फिर देशभक्त परवानों की जरूरत है..!!
यह बात हवाओं को भी बताए रखना, रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना, लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की, ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना। स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
तिरंगा हमारा है शान-ए-जिंदगी वतन परस्ती है वफा-ए-जमी, देश के लिए मर मिटना कुबूल है हमें, अखंड भारत के स्वप्न का जुनून है हमें..!!
अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं, सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं।
Independence Day Shayari in Hindi 2021
आन देश की शान देश की देश की हम संतान है, तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है!!
काले गोरे का भेद नहीं, इस दिल से हमारा नाता है, कुछ और न आता हो हमको, हमें प्यार निभाना आता है।
सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा हम बुलबुले हैं इसके ये गुलसितां हमारा
आगे झुके, सलाम करे उनको जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है, खुशनसीब होता है वो खून, जो देश के काम आता है!!! “जय हिंद जय भारत”
लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर, भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर, ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर, कोई जो उठाएगा आंख हिंदुस्तान पर!!
Independence Day Ki Shayari
तैरना है तो समंदर में तैरों नालों में क्या रखा है, प्यार करना है तो देश से करो औरों में क्या रखा है!
हर तूफान को मोड़ दे दो, जो हिंदुस्तान से टकराएगा। चाहे तेरा सीना हो छली मगर, तिरंगा ऊँचा ही लहराएगा।
इश्क तो करता हैं हर कोई, महबूब पर मरता हैं हर कोई, कभी वतन को महबूब बना कर देखो, तुझ पर मरेगा हर कोई।
मैं मुल्क की हिफाजत करूंगा, ये मुल्क मेरी जान हैं, इसकी रक्षा के लिए, दिल और जां भी कुर्बान हैं।
भारत का वीर जवान हूँ मैं , ना हिदू , ना मुसलमान हूँ मैं, जख्मों से भरा सीना हैं मगर, दुश्मन के लिए चट्टान हूँ मैं, भारत का वीर जवान हूँ मैं।
Join Our Official Social Platform | |
यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है और डैली जॉब अलर्ट के रूप में अपने WhatsApp, Telegram, Facebook, Instagram पर डैली जॉब अलर्ट प्राप्त करने के लिए हमारे WhatsApp Group, Telegram Channel व Facebook Page से जुड़ें यहाँ (Govt Jobs WhatsApp Group) पर आपको सभी प्रकार की भर्तियों के नोटिफिकेशन, रिजल्ट, एडमिट कार्ड, आंसर की, डैली करंट अफेयर्स, सभी विषयों के हस्तलिखित एवं प्रिंटेड नोट्स एवं टॉपिक वाइज़ वस्तुनिष्ठ प्रश्न, प्रैक्टिस सेट्स आदि उपलब्ध करवाए जाएंगे। | |
Telegram | |
Youtube | |
Youtube | |
Telegram | MD Smart Classes |
हम WhatsApp, Telegram, Facebook, Instagram के माध्यम से पूछे गए आपके सभी प्रश्नों का उत्तर देने का प्रयास करेंगे एवं जब भी नई नौकरियां वेबसाइट पर अपडेट की जाएगी आपको इन सभी माध्यमों की सहायता से सूचित किया जाएगा। |