Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
Youtube ChannelSubscribe Now

Pharmacist Bharti 2022 फार्मासिस्ट के 2684 पदों पर भर्ती, यहाँ से देखे

Pharmacist Bharti 2022 

फार्मासिस्ट के 2684 पदों पर भर्ती, यहाँ से देखे ( Pharmacist Bharti 2022 ) : चिकित्सा विभाग में फार्मासिस्ट के 2684 पदों पर अटकी भर्ती जल्दी शुरू होने वाली है संभावना है की यह भर्ती प्रक्रिया दीपावली से पहले शुरू की जा सकती है। सिफू के अधिकारियों के अनुसार सिफू को भर्ती करवाने के निर्देश मिले है और जल्दी ही इस भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इस भर्ती का विज्ञापन ऑफिसियल वेबसाईट पर जारी किया जाएगा।

Pharmacist Bharti 2022, Pharmacist Recruitment 2022, Pharmacist Vacancy 2022, How To Apply Pharmacist Recruitment 2022, Online Form Link, Download Official Notification
Pharmacist Bharti 2022

राजस्थान फार्मासिस्ट भर्ती 2022 की घोषणा पहले ही हो चुकी है बजट घोषणा के अनुसार वर्ष 2021 के फार्मासिस्टों के नए पद सृजित किए गए है। ऐसे में लम्बे समय से फार्मासिस्ट व अन्य स्टाफ़ के पद रिक्त चल रहे हैं . राजस्थान फार्मासिस्ट के लगभग 2684 पदों भर्ती विज्ञप्ति जारी किया जाना प्रस्तावित है। लंबे समय से बेरोजगार युवाओं को इस भर्ती का इंतजार है।

हालांकि 2018 में 1736 पदों पर इस भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करके ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे और परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी गई थी लेकिन ews आरक्षण और कोविड की वजह से इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। अब इस भर्ती को पुनः नए सिरे से 2684 पदों पर विज्ञापन जारी करके शुरू किया जाएगा। इस भर्ती के लिए जल्द ही कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा विज्ञापन जारी करके भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाने की संभावना है।

Pharmacist Bharti 2022 Application Fee

आवेदक अपनी श्रेणी के अनुरूप निम्नानुसार परीक्षा शुल्क राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा केन्द्र (C.S.C.) के माध्यम से चयन बोर्ड को नेट बैंकिंग, डेबिट / क्रेडिट कार्ड / upi के माध्यम से ऑनलाइन जमा करवा सकते है।

(क) सामान्य वर्ग व कीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु रूपये 450 /

(ख) राजस्थान के नॉन कीमलेयर श्रेणी के पिछडा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु रूपये 350 / –

(ग) समस्त विशेष योग्यजन तथा राजस्थान के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के आवेदक हेतु रूपये 250/

(घ) ऐसे अभ्यर्थी, जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से कम है, के लिये अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के समान ही परीक्षा शुल्क रूपये 250/ देय है।

Age Limit

राजस्थान फार्मसिस्ट भर्ती 2022 के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। आयु सीमा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल विज्ञापन को अवश्य देखें। Pharmacist Bharti 2022

Pharmacist Bharti 2022 Qualification

पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता: आवेदन पत्र प्रस्तुत करते समय आवेदक की निम्नलिखित योग्ताएं होनी चाहिए :

  1. Diploma in Pharmacy and Registered Pharmacist in Rajasthan Pharmacy Council.
  2. Working knowledge of Hindi written in Devnagri Script and knowledge of Rajasthan Culture.

अनुभव के आधार पर बोनस अंक

राज्य सरकार, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन, मेडिकेयर रिलिफ सोसायटी, मुख्यमंत्री बीपीएल जीवनरक्षा कोष, एड्स कन्ट्रोल सोसायटी के अन्तर्गत विज्ञापित पद के समान कार्य (Similar Work) पर कार्य करने की अवधि के आधार पर अनुभव प्राप्त अभ्यर्थियों को प्रत्येक पूर्ण वर्ष के अनुभव पर 10 प्रतिशत बोनस अंक एवं अधिकतम 30 प्रतिशत बोनस अंक देय होंगे। एक वर्ष से कम अवधि के लिये कोई बोनस अंक देय नहीं होगा।

How to Apply Online Pharmacist Bharti 2022 

आवेदन On line Application Form में लिये जाएंगे। अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन करने से पूर्व अपना e-mail ID बना ले एवं e-mail ID एवं Password याद रखें। सबसे पहले बोर्ड की वेबसाईट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर recruitment पर Click करेगा। संबंधित भर्ती परीक्षा के सामने Apply Online पर Click करने पर Login Page खुलेगा जिसमे ई-मित्र / जन सुविधा केन्द्र संचालक अभ्यर्थी के SSO ID एवं password से Login कर अभ्यर्थी का आवेदन भरेगा जो अभ्यर्थी पहले से पंजीकृत नहीं है उसका पहले Not a Registered User Link पर Click कर www.sso.rajasthan.gov.in पर उसका पंजीयन करेंगे पंजीयन के उपरांत उसका SSO ID एवं password प्राप्त कर Login करेंगे। Pharmacist Bharti 2022

सही-सही आवेदन भरने के बाद Submit पर Click करेगा। सम्पूर्ण आवेदन भरने के बाद अपनी श्रेणी के अनुसार निर्धारित परीक्षा शुल्क ई-मित्र कियोस्क पर जमा कराना होगा। इस हेतु अभ्यर्थी द्वारा रूपये 30/- (रूपये 20 /- आवेदन पत्र भरने हेतु + रूपये 10 /- परीक्षा शुल्क जमा कराने हेतु) सेवा प्रदाता को सेवा शुल्क के रूप में देना होगा। आवेदन भरने के बाद अभ्यर्थी ई-मित्र कियोस्क संचालक से भरे हुए आवेदन की हार्ड कॉपी मय रसीद आवश्यक रूप से प्राप्त करें आवेदन को Submit करने मात्र से आवेदन भरा हुआ नहीं माना जावेगा। आवेदन Submit करने के बाद फीस जमा होने पर ही ऑनलाईन आवेदन भरा हुआ माना जायेगा।

आवेदन प्रक्रिया

निम्न प्रोसेस द्वारा अभ्यर्थी स्वयं भी आवेदन कर सकते है इसके लिए अभ्यर्थी अपने SSO ID एवं password से Login करेगे। इसके पश्चात् Dashboard पर Ongoing Recuirtment पर संबंधित परीक्षा के Apply now link पर Click कर अपना आवेदन भरेगे। आवेदन भरने के बाद Next पर Click करने पर Application preview Page खुलेगा। अभ्यर्थी सही-सही आवेदन भरने के बाद Submit पर Click करें आवेदक अपना आवेदन Submit करने के बाद OK पर Click करेंगे। OK पर Click करने के बाद Pay Fees का Page खुलेगा। अभ्यर्थी अपनी श्रेणी के अनुसार परीक्षा शुल्क नेट बैंकिंग / ए.टी.एम. कम डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / ई-मित्र के माध्यम से जमा करवा सकता है। Pharmacist Bharti 2022

Important Links

Official Notification Update Soon
Official WebsiteClick Here
TelegramClick Here
HomeClick Here

Must Read These Article