Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
Youtube ChannelSubscribe Now

Rajasthan Fireman Free Bus Yatra : फायरमेन परीक्षा के लिए फ्री बस यात्रा के आदेश हुए जारी ।

Rajasthan Fireman Free Bus Yatra : ग्राम सेवक परीक्षा के लिए फ्री बस यात्रा के आदेश हुए जारी ।

फायरमेन परीक्षा के लिए फ्री बस यात्रा (Rajasthan Fireman Free Bus Yatra) : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा आयोजित राजस्थान फायरमेन परीक्षा 2021 जो दिनांक 29 जनवरी 2022 को दो पारियों मे आयोजित की जानी है । इसके अनुसार फायरमैन सीधी भर्ती परीक्षा – 2021 का आयोजन सुबह 10 बजे से 12 बजे एवं सहायक अग्निशमन अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा-2021 का आयोजन शाम 2:30 बजे से 4:30 बजे तक किया जायेगा । प्रत्येक पारी 2 घंटे की होगी। में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों को राजस्थान राज्य सीमा में निःशुल्क यात्रा सुविधा के सम्बन्ध में।

Rajasthan Fireman Free Bus Yatra, Free Bus Yatra for Fireman Exam, Free Travel for Exam in Rajasthan, AFO Free Bus Yatra, Rajasthan Roadways Free Bus Yatra
Rajasthan Fireman Free Bus Yatra

सदर्भ:- माननीय मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणा 2021-22 बिन्दु संख्या 59 के अनुसार सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों को प्रदेश में परीक्षा के लिए राजस्थान परिवहन निगम में निःशुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराने के क्रम में जारी इस कार्यालय का आदेश क्रमांक एफ-4 / मु / याता/ लेखा-58 / 2021/ 1147 दिनांक 16.4.2021

Rajasthan Fireman Free Bus Yatra

माननीय मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान की बजट घोषणा 2021-2022 के बिन्दु संख्या 59.0 की पालना में शासन सचिव परिवहन विभाग, राजस्थान सरकार, जयपुर के आदेश क्रमांक प.17 (5) परि / 2021 / जयपुर दिनांक 15.4.2021 के बिन्दु संख्या 1 एवं 8 द्वारा केन्द्र एवं राज्य की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की साधारण / द्रुतगामी बसों में राज्य की सीमा के अन्दर निःशुल्क यात्रा सुविधा की प्राप्त सहमति के क्रम में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित राजस्थान फायरमेन परीक्षा 2021 जो दिनांक 29 जनवरी 2022 को दो पारियों मे आयोजित होने वाली परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों को निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की जानी है।

ग्रामसेवक परीक्षा के लिए फ्री बस यात्रा आवश्यक दिशा निर्देश

1. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित राजस्थान फायरमेन परीक्षा 2021 जो दिनांक 29 जनवरी 2022 को दो पारियों मे आयोजित होने वाली परीक्षा, में सम्मिलित होने हेतु परीक्षार्थियों को निवास स्थान से केन्द्र वाले शहर तक आने एवं परीक्षा पश्चात् केन्द्र वाले शहर से निवास स्थान तक जाने हेतु निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रवेश पत्र के आधार पर परीक्षा दिवस के एक दिन पूर्व एवं परीक्षा समाप्ति के एक दिन पश्चात तक देय होगी।

2. बस यात्रा का उद्देश्य परीक्षा के लिए जाने एवं आने के लिए ही होगा।

3. परीक्षार्थी को यह सुविधा एक बार निवास स्थान से परीक्षा केन्द्र पर जाने के लिए एवं एक बार परीक्षा केन्द्र से निवास स्थान तक आने के लिए ही देय होगी

4. यह छूट केवल परीक्षार्थियों के लिए ही होगी, उनके परिवार के सदस्यों को नियमानुसार टिकिट लेकर यात्रा करनी होगी।

5. यह सुविधा प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र बस परिचालक / टिकिट काउन्टर पर बुकिंग क्लर्क को दिखाना अनिवार्य होगा ताकि शून्य राशि का टिकिट बनाया जा सके।

6. यात्रा के समय परीक्षार्थी को फोटो युक्त आईडी साथ में रखना अनिवार्य होगा।

7. यदि परीक्षार्थी के गांव / शहर से परीक्षा केन्द्र तक जाने एवं वापस आने के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध नहीं है तो यह एक से अधिक कनेक्टिंग बस का उपयोग कर सकते हैं परन्तु यात्रा का उद्देश्य इस परीक्षा के लिए जाना एवं वहां से वापस आना ही होना आवश्यक है।

Rajasthan Fireman Free Bus Yatra के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स

  • बस यात्रा का उद्येश्य परीक्षा के लिए जाने और परीक्षा से वापिस आने के लिए होगा।
  • यह छूट केवल परीक्षार्थियों को ही होगी।
  • उनके परिवार के अन्य सदस्यों को किसी भी प्रकार की कोई छूट नहीं होगी उनको टिकट लेना होगा।
  • यह सुविधा प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र बस परिचालक या टिकिट काउंटर पर दिखाना होगा जिससे शून्य शुल्क का टिकित  बनाया जा सके।
  • यात्रा के समय परीक्षार्थी को फोटो युक्त ID साथ में रखना अनिवार्य होगा।
  • प्रतियोगी परीक्षाओं में राज्य व केंद्र सरकार की सभी परीक्षाएं शामिल होगी।

Rajasthan Fireman Bharti 2021 Important Links

Official OrderClick Here
Admit CardClick Here
Exam Date NotificationClick Here
Download SyllabusClick Here
Rejected Form
Click Here
Download Question PaperUpdate Soon
Download Answer KeyUpdate Soon
Result Link Not Activate
Official Website Click Here
TelegramClick Here
HomeClick Here

Must Read These Article