Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
Youtube ChannelSubscribe Now

Rajasthan Patwari Answer Key 2021 : Rajasthan Patwari Answer Key Online Objection Last Date 26 November 2021

Rajasthan Patwari Answer Key 2021

राजस्थान पटवारी ऑफिसियल आन्सर की जारी (Rajasthan Patwari Answer Key 2021) : बोर्ड द्वारा दिनांक 23-10-2021 व 24-10-2021 को आयोजित पटवार सीधी भर्ती 2021, (प्रथम चरण परीक्षा कोड:104A, द्वितीय चरण परीक्षा कोड: 104B, तृतीय चरण परीक्षा कोड: 104C एवं चतुर्थ चरण- परीक्षा कोड:104D) के मास्टर प्रश्न पत्र तथा इनकी प्रारम्भिक उत्तर कुंजी बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी कर दी गयी है।




RSMSSB Patwari Answer Key Online Objection Date 2021

यदि किसी परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र में सम्मिलित किसी / किन्हीं प्रश्न अथवा इसके / इनके उत्तर के संबंध में कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ दिनांक 24-11-2021 समय 00:01 बजे (मध्य रात्रि) से दिनांक 26-11-2021 समय 23:59 बजे (मध्य रात्रि) तक अपनी ऑनलाईन आपत्ति बोर्ड की वेबसाईट पर दर्ज करवा सकते हैं।




राजस्थान पटवारी आन्सर की कैसे मिलान करे ।

परीक्षार्थियों को परीक्षा में अलग-अलग सेट के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराये गये हैं। अपलोड किये गये मास्टर प्रश्न पत्र में उनको उपलब्ध कराये गए प्रश्न पत्र के सभी प्रश्न अलग-अलग क्रमांक पर सम्मिलित हैं। उनके प्रश्न पत्र में किसी प्रश्न के उत्तर के दिये गये विकल्पों का क्रम भी अपलोड किये गये मास्टर प्रश्न पत्र के प्रश्न के उत्तर के विकल्पों में भिन्न क्रम में हो सकता है। अतः यह भी सूचित किया जाता है कि वे बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किये गये मास्टर प्रश्न पत्र की प्रश्न संख्या व उत्तर के विकल्पों के क्रम के आधार पर ही अपनी आपत्तियाँ दर्ज करें। इसका ध्यान अवश्य रखें।




How to Objection Rajasthan Patwari Answer Key

बोर्ड द्वारा प्रत्येक आपत्ति का शुल्क रू. 100/- निर्धारित किया गया है। इस हेतु परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाईट पर उपलब्ध ऑनलाईन आपत्ति के लिंक पर जाकर अपनी SSO आई.डी. के माध्यम से देय शुल्क ई-मित्र पेमेन्ट गेट-वे या ई-मित्र कियोस्क पर, जितने प्रश्नों पर आपत्तियाँ करनी है, उसके अनुसार प्रति प्रश्न रू 100/- की दर से देय शुल्क का भुगतान करें। भुगतान के लिए सर्विस चार्जेज ई-मित्र द्वारा अलग से वसूल किया जावेगा। शुल्क के अभाव में आपत्तियाँ स्वीकार नहीं की जावेंगी।




Rajasthan Patwari Answer Key Authentic Book

आपत्तियों के लिये पोर्टल पर Standard, Authentic पुस्तकों के प्रमाण ही ऑनलाईन संलग्न करें। ऐसे प्रमाण के प्रत्येक पृष्ठ पर अपना रोल नम्बर और संबंधित प्रश्न की क्रम संख्या लिखकर ही अपलोड करें। संदर्भ में पुस्तक का नाम लेखक / लेखकों के नाम, प्रकाशक का नाम, संस्करण वर्ष और पृष्ठ संख्या भी लिखा जाना आवश्यक है। वांछित प्रमाण संलग्न नहीं होने की स्थिति में आपत्तियों पर विचार नहीं किया जावेगा।




राजस्थान पटवारी ऑनलाइन आपत्ति कैसे लगाएं ।

  • अभ्यर्थी सबसे पहले SSO पर लॉगिन कर ले ।
  • यहाँ पर Recruitment Portal पर क्लिक करे ।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को My Recruitment पर क्लिक करना होगा ।
  • यहाँ पर अभ्यर्थी को Online Objection टैब पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अभ्यर्थी अपनी डिटेल्स भरे ।
  • आगे चाही गई जानकारी भरकर सबमिट कर दे।

Download Rajasthan Patwari Answer Key 2021

Click Here

Must Read These Article