Rajasthan Police Constable Cut Off Marks 2022 Expected
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल कट ऑफ मार्क्स केटेगरी वाइज़ यहाँ देखे (Rajasthan Police Constable Cut Off Marks 2022 Expected) : राजस्थान पुलिस कट ऑफ मार्क्स 2022 (Rajasthan Police Constable Cut Off Marks 2022) : राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के 4538 पदों पर ऑफलाइन परीक्षा 13 मई से 16 मई 2022 रोजाना दो पारियों मे आयोजित हुई । पहली पारी सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक और द्वितीय पारी दोपहर 3:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक आयोजित की गई । जिसमे लगभग 15 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए । यह राजस्थान की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा होती है । राजस्थान पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा आयोजित होने के अभ्यर्थियों को कट ऑफ का इंतजार रहता है । राजस्थान पुलिस कांस्टेबल 2022 की संभावित कटऑफ यहां पर हम आपको बता रहे हैं ऑफिशियल कट ऑफ राजस्थान पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी।
लिखित परीक्षा मे सफल अभ्यर्थियों को राजस्थान पुलिस कांस्टेबल फिज़िकल टेस्ट मे शामिल किया जाता है । राजस्थान पुलिस फिज़िकल टेस्ट मे कुल पदों के 10 गुना अभ्यर्थियों को शामिल किया जाता है । राजस्थान पुलिस लिखित परीक्षा आयोजित होने के बाद विभिन्न कोचिंग संस्थान अनुमानित कट ऑफ जारी करते है । अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है वे अनुमानित कट ऑफ मे आ रहे है तो फिज़िकल टेस्ट की तैयारी शुरू कर दे ।
Rajasthan Police Cut Off Marks 2022
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती कट ऑफ 2022 शिफ्ट वाइज़ राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की कट ऑफ के लिए सबसे पहले हमें यह जानना जरूरी है कि अभ्यर्थियों के लिए पेपर कैसे रहें । राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए लगभग 4 दिन परीक्षा आयोजित की गई जो 8 पारियों में आयोजित हुई थी राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए लगभग पेपर का स्तर सामान्य से थोड़ा अधिक रहा कई पेपर थोड़े से सामान्य से कम हार्ड है जबकि कई पेपर थोड़े कठिन स्तर के रहें कुल मिलाकर इस बार के सभी पेपर सामान्य से अधिक कठिन रहे ।
एक और कारक जो परीक्षा प्रक्रिया में बहुत महत्वपूर्ण है, वह है परीक्षा में कठिनाई का स्तर। क्योंकि परीक्षा आसान या मध्यम है तो राजस्थान पुलिस कांस्टेबल कट ऑफ मार्क्स 2022 बढ़ने वाला है। फिर अगर परीक्षा कठिन है तो उम्मीदवारों के लिए अच्छा अंक प्राप्त करना मुश्किल है। इसके कारण उन्होंने परीक्षा में अंक के अनुसार अंक सूची को भी कम कर दिया। इसके अलावा, परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों की संख्या भी भर्ती में महत्वपूर्ण विवरणों में से एक है।
पिछली भर्तियों को देखा जाए तो राजस्थान पुलिस विभाग लिखित परीक्षा के रिजल्ट के 10 दिनों के अंदर ही फिज़िकल टेस्ट का आयोजन शुरू कर देते है । जिससे कई अभ्यर्थी फिज़िकल टेस्ट की अच्छे से तैयारी नहीं कर पाते है और कांस्टेबल पद के लिए चयन होने से वंचित हो जाते है । इसलिए अभ्यर्थी रिजल्ट का इंतजार किए बगैर ही फिज़िकल टेस्ट की तैयारी निरंतर करते रहे ताकि समय रहते आप अच्छे से फिज़िकल की तैयारी कर सके ।
राजस्थान पुलिस कट ऑफ कितनी रहेगी ?
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल कट ऑफ पिछले वर्षों की तुलना की जाए तो कट ऑफ अभ्यर्थियों की संख्या और पेपर के लेवल पर निर्भर करती है । राजस्थान पुलिस की कट ऑफ जिला यूनिट स्तर पर तय की जाती है । किसी यूनिट मे कट ऑफ कम किसी यूनिट मे कट ऑफ अधिक रहती है । किसी जिला यूनिट मे अभ्यर्थियों की संख्या कम होने के कारण कट ऑफ कम जाती है । अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण कट ऑफ अधिक जाती है । यहाँ पर हम आपको अनुमानित कट ऑफ मार्क्स बता रहे है इसके अनुसार आप अपनी तैयारी करते रहे ।
Rajasthan Constable Minimum Cut off Marks 2022
As well as in some cases the aspirants were absent from appearing in the exam. So the number of applicants has also affected the Rajasthan Police Constable Cut Off Marks 2022. Check Rajasthan Police Constable Cut Off 2022 passing marks required in the exam :
Category | Minimum Passing Marks |
General | 40 Percentage |
OBC | 40 Percentage |
Female OBC | 36 Percentage |
SC/ ST | 36 Percentage |
SC/ST of Tribal Sub Plan Area | 30 Percentage |
Sahariya | 25 Percentage |
Rajasthan Police Cut Off Marks Category Wise 2022
Category | Cut Off Marks |
General | 110-120 |
OBC | 100-110 |
SC | 90-100 |
ST | 80-90 |
EWS | 95-105 |
Sahariya | 60-70 |
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा कट ऑफ मार्क्स 2022
Rajasthan Police Constable Answer Key 2022 | Click Here |
Rajasthan Police Constable Cut Off Marks | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |