Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
Youtube ChannelSubscribe Now

Rajasthan Police Constable Selection Process and Physical Test 2021

Rajasthan Police Constable Selection Process and Physical Test 2021

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती चयन प्रक्रिया (Rajasthan Police Constable Selection Process) : राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के पदों पर वैकेंसी निकली है. पुलिस विभाग ने कांस्टेबल के 4438 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके तहत सामान्य, ड्राइवर और पुलिस दूरसंचार के पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 नवंबर, 2021 से शुरू होगी जबकि कैंडिडेट्स 3 दिसंबर तक अप्लाई कर सकेंगे।




Rajasthan Police Selection Process 2021 in Hindi

इस बार राजस्थान पुलिस कांस्टेबल मे भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया मे बदलाव किया है । पिछले बार आयोजित राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा मे लिखित परीक्षा 75 अंकों की आयोजित हुई थी । वही इस बार 150 अंकों की लिखित परीक्षा होगी जिसमे 150 प्रश्न पूछे जाएंगे । शारीरिक दक्षता व दक्षता परीक्षा 30 अंकों की होगी व विशेष योग्यता वाले प्रमाण पत्रों के लिए 20 अंक निर्धारित किए है । राजस्थान पुलिस कांस्टेबल बैंड पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित नहीं होगी । इन पदों के लिए केवल दक्षता परीक्षा आयोजित होगी जो 50 अंकों की होगी ।




राजस्थान पुलिस कांस्टेबल चयन प्रक्रिया 2021

परीक्षा का चरण कांस्टेबल सामान्य / ऑपरेटर कांस्टेबल चालक बैंड 
लिखित परीक्षा150150लागू नहीं
शारीरिक दक्षता302020
दक्षतालागू नहीं3030
विशेष योग्यता20लागू नहींलागू नहीं
अंकों का योग 200 200 50 




अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा। ज्यादा जानकारी कैंडिडेट्स विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं. वैकेंसी के लिए लिखित परीक्षा ऑफलाइन मोड में दिसंबर 2021/जनवरी 2022 में हो सकती है. ऑनलाइन आवेदन को लेकर किसी प्रकार की दिक्कत होने या किसी जानकारी के लिए कैंडिडेट्स 9352323625 या 7340557555 पर संपर्क कर सकते हैं।




Rajasthan Police Constable Selection Process : Exam Pattern 2021

भागविषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंक
भाग- 1लॉजिकल रीजनिंग, बेसिक कम्प्यूटर ज्ञान6060
भाग- 2सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, भूगोल और समसामयिक विषय3535
भाग- 3महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराध और उनके कानूनी प्रावधान/नियमों की जानकारी,1010
भाग- 4राजस्थान का इतिहास, संस्कृति, कला, भूगोल, राजनीति, आर्थिक स्थिति इत्यादि।4545
कुल150150




राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती को पेपर के सभी चरणों को पास करना होगा जिसके प्रथम चरण लिखित परीक्षा है। लिखित परीक्षा को चार भागों में बांटा है जिसमे लॉजिकल रीजनिंग, बेसिक कम्प्यूटर ज्ञान, महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराध और उनके कानूनी प्रावधान/नियमों की जानकारी, राजस्थान का सामान्य ज्ञान, राजस्थान की अर्थव्यवस्था, राजस्थान का इतिहास, सामान्य विज्ञान, भारत का इतिहास, भूगोल और समसामयिक, भारतीय संविधान और राजव्यवस्था आदि विषयों से बहुविकल्पीय टाइप के कुल 150 प्रश्न आएंगे।




Rajasthan Police Bharti Selection Process 2021 : PST

Rajasthan Police Constable 2021: PST
CriteriaGeneral Region
MaleFemale
Height168 CM152 CM
Chest ( Only Male Candidates )Normal – 81 CM

Inflate – 86 CM

Not Applicable
Weight (Only Female Candidates )Not Applicable47.5 KG




Rajasthan Police Constable Selection Process 2021 : PET

Rajasthan Police Constable 2021: PET

5 KM

PostTimeMarks ( General / Driver )
For Male Candidates25 Minutes15/10
For Female Candidates35 Minutes15/10
For Ex-Seviceman30 Minutes15/10
For Sahariya30 Minutes15/10




Rajasthan Police Recruitment Diploma Certificate

राजस्थान पुलिस के कांस्टेबल सामान्य पद के उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता एवं मापतौल परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद विशेष योग्यता हेतु प्रमाण पत्रों के आधार पर निम्नानुसार कुल 10 अंक प्रदान किए जाएंगे।

प्रमाण पत्रअंक
NCC सी – प्रमाण पत्र10 अंक
NCC बी – प्रमाण पत्र8 अंक
NCC ए – प्रमाण पत्र6 अंक
होमगार्ड में निरन्तर 3 वर्ष तक सेवा देने पर10 अंक
होमगार्ड में निरन्तर 2 वर्ष तक सेवा देने पर8 अंक
होमगार्ड में निरन्तर 1 वर्ष तक सेवा देने पर6 अंक
एम.ए. / एम.ए.सी. क्रिमिनोलॉजी, साइबर सुरक्षा से संबंधित विषय10 अंक
सिक्युरिटी मैनेजमेंट व सोशल साइंस में बीए / एलएलबी की उपाधि8 अंक
उपरोक्त विषयों में डिप्लोमा6 अंक




Rajasthan Police Constable 2021 Bharti Important Links

Rajasthan Police Constable 2021: Some Imporatant Links
Apply Online / NotificationClick Here
Download SyllabusClick Here
Selection Process & Physical TestClick Here
Admit CardClick Here
Question Paper Previous YearClick Here
Answer KeyClick Here
Cut Off MarksClick Here
ResultClick Here
Official WebsiteClick Here
Study NotesClick Here




Must Read These Article