Rajasthan PTET 2022 Fees Refund
राजस्थान पीटीईटी 2022 फीस रिफन्ड के लिए आवेदन शुरू। (Rajasthan PTET 2022 Fees Refund) : पीटीईटी फीस रिफन्ड 2023, Rajasthan PTET Fees Refund 2022, PTET Counselling Fees Refund 2022, हर साल राजस्थान लगभग 1 लाख विद्यार्थियों का बीएड पाठ्यक्रम में सिलेक्शन होता है। लेकिन बीएड करने के लिए PTET एग्जाम में 4-5 लाख फॉर्म आते हैं। लगभग सभी विद्यार्थी बीएड पाठ्यक्रम के काउंसलिंग में भाग लेते हैं। लेकिन B.Ed में कॉलेज सीट कम होने के कारण सभी को कॉलेज में एडमिशन नहीं मिल था है। इसलिए ऐसे विद्यार्थी जिसने B.Ed की काउंसलिंग कराई थी लेकिन B.Ed के कॉलेज नहीं मिला या जिन विद्यार्थियों ने भी B.Ed कॉलेज मिला लेकिन B.Ed कॉलेज में एडमिशन नही लिया।
उन सभी विद्यार्थियों की काउंसलिंग फीस रिफंड होगी। राजस्थान पीटीईटी ने पीटीईटी की काउंसलिंग फीस रिफंड कराने के लिए आपको एक फॉर्म भरना पड़ेगा । फॉर्म भरने के बाद जल्दी ही डायरेक्ट बैक अकाउंट में काउंसलिंग फीस रिफंड कर दी जाएगी । लेकिन आपने पीटीईटी में Rs 5000 काउंसलिंग फीस जमा करा थी। लेकिन वह पूरी फीस नही मिलेगी। इसकी जानकारी के नीचे दी गई है। सिर्फ उन्ही अभ्यर्थियों को फीस रिफंड होगी जिनको किसी भी कॉलेज में प्रवेश नहीं मिला है ।
Rajasthan PTET Fees Refund Process 2022 Online Form
राजस्थान पीटीईटी द्विवर्षीय व चार वर्षीय पाठ्यक्रम की काउंसलिंग फीस रिफन्ड के ऑनलाइन आवेदन 08 फरवरी 2023 से शुरू होने वाले है । ऐसे मे पीटीईटी फीस रिफन्ड प्रक्रिया मे भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को नीचे दी गई बैंक संबंधी जानकारी अपडेट करनी होगी । अभ्यर्थी जिन्होंने पीटीईटी काउंसलिंग मे भाग लिया है ओर अपने बीएड कॉलेज मे प्रवेश नहीं लिया है तो PTET Fees Refund के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । Rajasthan PTET 2022 Fees Refund
अभ्यर्थी 08 फरवरी 2023 से 15 फरवरी 2023 तक ऑनलाइन फॉर्म वेबसाइट http://ptetraj2022.com/ पर भर सकते है | पीटीईटी फीस रिफंड ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक इस पेज पर नीचे दी गयी है | दोस्तों रिफंड के बारे में और अधिक जानकारी जैसे ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें, अंतिम तिथि तथा इसके लिए कौन कौन अप्लाई कर सकता है इसकी जानकारी इस पेज पर निचे दी गयी है ।
Rajasthan PTET 2022 Fees Refund के लिए बैंक डिटेल्स अपडेट
Rajasthan PTET 2022 Fees Refund PTET 2 Year and PTET 4 Year BA BEd / BSc BEd हेतु फीस रिफन्ड 08 फरवरी 2023 से शुरू होगा । जिन अभ्यर्थियों के बैंक अकाउंट नहीं है वे तुरंत अपना बैंक अकाउंट खुलवा लेवे । अभ्यर्थियों से फीस रिफन्ड के समय ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से बैंक अकाउंट नंबर मांगा जाएगा । बैंक अकाउंट नंबर के साथ एक केंसल चेक व बैंक पासबुक अपलोड कारवाई जाएगी । सही जानकारी का मिलान करने के उपरांत ही उस खाते मे रिफन्ड किया जाएगा । किसी फर्जी वेबसाईट पर अपनी बैंक जानकारी शेयर न करे । आप आधिकारिक वेबसाईट पर ही अपनी जानकारी अपडेट करे ।
पीटीईटी फीस रिफन्ड कितना मिलेगा ?
यदि आपको कॉउंसलिंग करने पर कोई भी कॉलेज मिलती है । कॉलेज मिलने पर भी आप कॉलेज में एडमिशन नही लेते होतो आपको कॉउंसलिंग फीस RS 5000 मे से 400 रुपये काट कर 4600 रुपये आपको वापस दिया जाएगा। यदि आपको कॉउंसलिंग कराने पर कोई भी कॉलेज नही मिलती है। आपको कॉउंसलिंग फीस RS 5000 मे से 200 रुपये काटकर 4800 रुपये आपको वापस दिया जाएगा। ऐसे विद्यार्थी जिसका सिलेक्शन B.Ed कॉलेज में इस बार नहीं हुआ है वह विद्यार्थी अभी अभी से अगले साल के पीटीईटी एग्जाम की तैयारी स्टार्ट कर ले क्योंकि इस बार के मुकाबले ज्यादा टफ मुकाबला होने वाला है आप भी पीटीईटी से संबंधित सारी जानकारी या नीचे दी गई है|
PTET Counselling Fees Refund ke Liye Avedan kaise karen
जैसे की आप सभी जानते है राजस्थान पीटीईटी 2022 की काउंसलिंग प्रकिर्या पूर्ण होने के बाद में ऐसे बहुत सारे विधार्थी थे जिनको या तो सीट नहीं मिली या उन्होंने इस प्रकिर्या में भाग नहीं लिए | सभी वंचित अभ्यर्थी निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन करें | Rajasthan PTET 2022 Fees Refund
- सबसे पहले आपको PTET Refund 2022 की वेबसाइट http://ptetraj2022.com/ पर जाना है |
- इसके बाद वहां पर “Apply for Refund” लिंक पर क्लिक करना है |
- इसके बाद आपको एक नया पेज दिखाई देगा जिसमे सभी जानकरी जैसे नाम, रोल नंबर, आईडी, माता का नाम तथा जन्म दिनांक सही से देनी है |
- सारी जानकारी सही से भरने के बाद “Login” बटन पर क्लिक करें |
- अब आप अपने पैनल में लॉगिन हो जाओगे जहाँ पर बैंक अकाउंट नंबर तथा अन्य जानकारियां सही से भरनी है |
- सारी जानकारी सही से भरने के बाद “Save” पर क्लिक करें तथा फॉर्म का एक प्रिंट जरूर लें ।
Rajasthan PTET 2022 Fees Refund Important Links
Rajasthan PTET Fees Refund 2022-23 Online Form Start | 08 February 2023 |
Rajasthan PTET Fees Refund 2022-23 Online Form End | 15 February 2023 |
Apply Online | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |