Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
Youtube ChannelSubscribe Now

Rajasthan University 1st Year Result Update : result.uniraj.ac.in

Rajasthan University 1st Year Result Update : result.uniraj.ac.in

राजस्थान यूनिवर्सिटी प्रथम वर्ष रिजल्ट 2021 (Rajasthan University 1st Year Result Update : result.uniraj.ac.in) : राजस्थान यूनिवर्सिटी मे बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम वर्ष मे अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए एक बड़ी खबर है। इस बार कोरोना का कारण राजस्थान यूनिवर्सिटी प्रथम वर्ष की परीक्षाएं आयोजित नहीं की गई । राजस्थान यूनिवर्सिटी प्रथम वर्ष का रिजल्ट इस महीने मे जारी किया जा सकता है । Rajasthan University 1st Year Result Update, Rajasthan University BA 1st Year Result, Rajasthan University BSc 1st Year Result, UOR Result, Result Uniraj, सबसे पहले राजस्थान यूनिवर्सिटी रिजल्ट की सूचना प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप व टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े । 

Rajasthan University 1st Year Result Update, Rajasthan University BA 1st Year Result, Rajasthan University BSc 1st Year Result, UOR Result, Result Uniraj,
Rajasthan University 1st Year Result Update

Result Uniraj 1st Year Result Latest Update

स्नातक प्रथम वर्ष परीक्षा- 2021 के समस्त परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि उनके परीक्षा परिणाम (Rajasthan University 1st Year Result Update) 10वीं एवं 12वीं के प्राप्तांकों के आधार पर घोषित किया जा रहा है। इस हेतु विश्वविद्यालय विज्ञप्ति क्रमांक: परीक्षा 4-अ / परीक्षा- 2022 / 2216-45 दिनांक 18.01.2022 के माध्यम से अनुपस्थित / अनुत्तीर्ण घोषित परीक्षार्थियों को 10वीं एवं 12वीं के अंक अपलोड करने हेतु विलम्ब शुल्क के साथ दिनांक 19.01.2022 से 28.01.2022 तक अंतिम अवसर प्रदान किया गया है।

राजस्थान यूनिवर्सिटी प्रथम वर्ष रिजल्ट 2021 उक्त के संबंध में परीक्षार्थी निम्न बिन्दुओं का अवलोकन करें:

1. परीक्षा प्लानिंग एवं मोनेटरिंग समिति की बैठक दिनांक 15.11.2021 के बिन्दू संख्या-5 के निर्णयानुसार यदि कोई छात्र डाटा अपलोड करने से वंचित रह गया है तो वेबसाईट www.univraj.org पर रूपये 500 /- विलम्ब शुल्क के साथ उसे डाटा अपलोड करने की सुविधा प्रदान की जाती है।

2. स्नातक पाठ्यक्रमों के परीक्षार्थियों से 10वीं एवं 12वीं की अंकतालिका को अपलोड करवाया गया था परन्तु पूर्व में दिये गये समय में 10वीं एवं 12वी की अंकतालिका अपलोड नहीं की जाने के कारण परीक्षा परिणाम अनुपस्थित / अनुत्तीर्ण घोषित किये गये है, उन परीक्षार्थियों को अन्तिम विशेष अवसर प्रदान करते हुए दिनांक 19.01.2022 से 28.01.2022 तक विलम्ब शुल्क 500/- रूपये के साथ वेबसाईट www.univraj.org पर 10वीं एवं 12वीं की अंकतालिका की स्केन प्रतिलिपि अपलोड की जा सकती है।

3. स्नातक पार्ट-प्रथम परीक्षा- 2021 के परीक्षार्थी जिन्होंने परीक्षा आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी विश्वविद्यालय में जमा नहीं करवाई है उन छात्रों का प्रवेश पत्र वेबसाईट पर जारी नहीं किया गया है। ऐसे छात्र परीक्षा आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी एवं अंकतालिकाओं के साथ (नियमित परीक्षार्थी महाविद्यालय के माध्यम से) विश्वविद्यालय से अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर 10वीं एवं 12वीं की अंकतालिका अपलोड कर सकते हैं।

4. जिन छात्रों ने पूर्व 10वीं एवं 12वीं की अंकतालिका अपलोड कर दी थी उसके पश्चात् भी परीक्षा परिणाम अनुपस्थित / अनुत्तीर्ण आ रहा है। ऐसे परीक्षार्थी 10वीं एवं 12वीं की अंकतालिका पुनः दिनांक 19.01.2022 से 28.01.2022 तक निःशुल्क अपलोड करें।

सबसे पहले राजस्थान यूनिवर्सिटी रिजल्ट की सूचना प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप व टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े ।

Rajasthan University 1st Year Result Update Link

NoticeClick Here
ResultClick Here
TelegramClick Here
HomeClick Here

Must Read These Article