Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
Youtube ChannelSubscribe Now

RBSE REET Cut Off Marks 2021 जाने राजस्थान रीट 2021 की कट ऑफ कितनी रहेगी ।

RBSE REET Cut Off Marks 2021 जाने राजस्थान रीट 2021 की कट ऑफ कितनी रहेगी ।

राजस्थान रीट कट ऑफ मार्क्स 2021 (RBSE REET Cut Off Marks 2021) : राजस्थान की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा REET 2021 Result आज सुबह 8 बजे जारी कर दिया है । जिसमे 4 लाख 92 हजार 714 अभ्यर्थियों को पात्र घोषित किया । रीट लेवल 1 मे ओवर ऑल 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 1,63,074 है और रीट लेवल 2 मे ओवर ऑल 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 3,29,640 है । रीट लेवल 1 मे सिर्फ बीएसटीसी अभ्यर्थियों का ही परिणाम जारी हुआ । जबकि बीएडधारी अभ्यर्थियों का परिणाम कोर्ट मे लंबित केस की वजह से रोका गया है ।




RBSE REET Cut Off Marks 2021 : रीट 2021 मे कितने अभ्यर्थी हुए पात्र घोषित ।

Rajasthan REET Cut Off 2021 राजस्थान रीट लेवल 1 मे सामान्य वर्ग के 46,215 अभ्यर्थियों ने 0 प्रतिशत अंक प्राप्त किए वही 55 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 1,40,040 है जो एससी, एसटी, ओबीसी,एमबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थी है । वही राजस्थान रीट लेवल 2 मे सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी जिन्होंने 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए 47,079 अभ्यर्थी है । वही एससी, एसटी, ओबीसी,एमबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थी 3,82,112 है जिन्होंने 55 प्रतिशत अंक प्राप्त किए ।



रीट 2021 लेवल 1 मे पात्र अभ्यर्थी

Rajasthan REET Level 1 Category Stats
Category with PercentageEligible Candidates
Over All 60%136074
General 60%46215
SC/ST/OBC/MBC/EWS 55%140040
Divorcee/Widow/Ex-Ser 50%2913
PH 40%7629
TSP/Sahariya 36%16948




राजस्थान रीट 2021 लेवल 2 पात्र अभ्यर्थी

Rajasthan REET Level 2 Category Stats
Category with PercentageEligible Candidates
Over All 60%329640
General 60%47079
SC/ST/OBC/MBC/EWS 55%382112
Divorcee/Widow/Ex-Ser 50%7201
PH 40%12669
TSP/Sahariya 36%41990



RBSE REET 2021 Minimum Qualify Marks क्या है ?

  • सामान्य वर्ग/ अनारक्षित वर्ग- 60 अंक (टीएसपी व नॉन टीएसपी)
  • अनुसूचित जनजाति (Schedule Tribe)- 55 अंक (नान टीएसपी), 36 (टीएसपी)
  • अनुसूचित जाति (Schedule Caste), ओबीसी, एमबीसी व आर्थिक कमजोर वर्ग (EWS)- 55 अंक (नॉन टीएसपी व टीएसपी)
  • विधवा/ परित्यक्ता समस्त श्रेणी एव भूतपूर्व सैनिक – 50 अंक (टीएसपी व नॉन टीएसपी)
  • दिव्यांग- 40 अंक (टीएसपी व नॉन टीएसपी)
  • सहरिया जनजाति- 36 अंक (टीएसपी व नॉन टीएसपी)




BSER REET Level 1 Toppers List

RBSE REET 2021 Level 1 मे टॉप करने वाले वैष्णव वैरागी और गोविंद सोनी ने 148 अंक प्राप्त कर इस परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया है । वही अभिजित शर्मा, दामोदर पारीक, रिंकू सिंह, प्रकाश ने 146 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है । तीसरे स्थान पर 144 अंक प्राप्त कर मो शाहिद, मंगलचंद शर्मा, श्रुति भारद्वाज, सावरमल डांगी, राहुल कुमार, विकास कुमार, संजय मीणा, राकेश अबासरा, विनोद कुमार प्रजापति, बनवारीलाल, सवाई राम, रवि कुमार ने 144 अंक प्राप्त रीट मे सफल रहे ।



RBSE REET Level 2 Toppers List

BSER REET 2021 Level 2 मे 146 अंकों के साथ टॉप करने वाले कीरत सिंह, सुरभि पारीक, निंबाराम को रीट लेवल 2 परीक्षा में पहला स्थान मिला है । आमिर खिलजी, मोनिका जाट, दिनेश सैन, संजय खान, वर्षा लादूराम चौधरी ने 145 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है । वही विकास यादव, मांगीलाल शर्मा, पारूल चौधरी, रिवाकंत बैरवा, आनंद सिंह, ललित कुमार, दीपक चौधरी खुशबू शर्मा, कृष्णा चौधरी ने 144 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है ।




Rajasthan REET Cut Off Marks 2021

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट 2021 जारी कर दिया है । अब अभ्यर्थियों को रीट 2021 कट ऑफ का इंतजार रहेगा । आपको बात दे अब राजस्थान शिक्षा विभाग राजस्थान रीट 31000 भर्ती विज्ञप्ति जारी करेगा । REET 31000 Bharti 2021 Result के साथ ही माध्यमिक शिक्षा विभाग REET 2021 Level 1 Cut Off और REET 2021 Level 2 Cut Off जारी करेगा । इसी के साथ राजस्थान मे 31000 पदों पर तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती की जाएगी । REET 31000 Level 1 Vacancy 2021 के पदों पर रीट प्रमाण पात्र के आधार पर कट ऑफ जारी होगी । वही REET 31000 Level 2 Bharti 2021 के पदों पर रीट प्रमाण पात्र के 90% अंक व स्नातक के 10% अंकों के आधार पर कट ऑफ जारी होगी ।



RBSE REET Cut Off Marks Expected 2021

राजस्थान मे आगामी दिनों मे 31000 शिक्षकों की भर्ती की जानी है । इन पदों पर योग्य अभ्यर्थी जिन्होंने रीट 2021 परीक्षा उत्तीर्ण की वे पात्र होंगे । हम यहाँ पर आपको अनुमानित कट ऑफ मार्क्स (RBSE REET Cut Off Marks Expected) बता रहे है ताकि आप इन अंकों के आधार पर पात्र है या नहीं । अभ्यर्थियों को सलाह कि यह कट ऑफ केवल अनुमानित है । विभागीय कट ऑफ और अनुमानित कट ऑफ अंकों (REET Cut Off Expected 2021) मे थोड़ा बहुत अंतर रह सकता है । इन कट ऑफ अंकों के आधार पर अभ्यर्थी निराश न हो। विभागीय कट ऑफ का इंतजार जरूर करे । सभी अभ्यर्थियों से अपील है कोई भी भर्ती जिंदगी से बड़ी नहीं है । इसलिए हमेशा सकारात्मक सोच के साथ निरंतर अभ्यास करते रहे ।




रीट लेवल 1 की कट ऑफ कितनी रहेगी (REET Level 1 Cut Off Marks 2021)

CategoryMarks
General125-130
OBC121-125
EWS118-122
SC119-123
ST116-120



रीट लेवल 2 की कट ऑफ कितनी रहेगी (REET Cut Off Marks 2021 Level 2)

CategoryMarks
General128-133
OBC122-127
EWS119-124
SC120-125
ST116-120




Rajasthan REET Cut Off Marks 2021 Important Links

Leave a Comment