Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
Youtube ChannelSubscribe Now

REET Certificate Latest News : रीट प्रमाण पत्रों का वितरण गृह जिलों मे होगा । अभ्यर्थी ऐसे करे चेक ।

REET Certificate Latest News

रीट प्रमाण पत्र लेटेस्ट न्यूज 2021 (REET Certificate Latest News) राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2021, रीट परीक्षा-2021 के सफल अभ्यर्थियों को पात्रता प्रमाण पत्र भेजना शुरू, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जिलों में भेजना प्रारंभ किये… राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट 2021 का परीक्षा प्रमाण पत्र जारी कर दिए है। रीट की पात्रता प्राप्त करने वाले 11 लाख से अधिक उम्मीदवार प्रमाण पत्र की प्रतीक्षा कर रहे थे। इनमें से 3.30 लाख उम्मीदवारों को लेवल वन के लिए योग्य घोषित किया गया और 7.73 लाख उम्मीदवारों को लेवल टू के लिए योग्य घोषित किया गया। इन पात्र उम्मीदवारों के प्रमाण पत्र माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जिलों में भेजना प्रारम्भ कर दिए है।

REET 2021 Certificates

बोर्ड द्वारा 26 सितंबर को प्रदेश में रीट-2021 का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा में 16.50 लाख में से करीब 13 लाख छात्र शामिल हुए थे. परीक्षा के 37वें दिन 2 नवंबर को बोर्ड अध्यक्ष ने आनन-फानन में सुबह 8 बजे रिजल्ट जारी कर सबको चौंका दिया. रिजल्ट जारी होने के बाद अब माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ डीपी जारोली ने जानकारी दी है की रीट परीक्षा 2021 के सफल अभ्यर्थियों को पात्रता प्रमाण पत्र भेजना शुरू कर दिया है। रीट 2021 परीक्षा के सफल अभ्यर्थी अपने जिले से ही प्राप्त कर सकेंगे। REET 2021 Certificate, REET 2021 प्रमाण-पत्र, reet 2021 certificate download, reet certificates 2021, reet parman patr 2021

reet 2021 certificate download, reet certificates 2021, reet parman patr 2021

REET 2021 प्रमाण-पत्र

रीट के लिए आवेदन 10 जनवरी से प्रारम्भ हो गए है और ये आवेदन 9 फरवरी तक ऑनलाइन किए जा सकेंगे। परिणाम जल्द जारी होने से बीएड द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहे करीब एक लाख अभ्यर्थियों के सामने शिक्षक भर्ती से बाहर होने का खतरा बना हुआ था। क्योंकि उनके पास रीट के परिणाम की तारीख तक बी.एड डिग्री होनी चाहिए। हालांकि, सरकार ने समय रहते इस मामले को अपने हाथ में ले लिया और उन्हें शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि तक बी.एड डिग्री प्राप्त करने की स्वतंत्रता दी थी REET 2021 Certificate, REET 2021 प्रमाण-पत्र, reet 2021 certificate download, reet certificates 2021, reet parman patr 2021

Official WebsiteClick Here
TelegramClick Here
HomeClick Here