Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
Youtube ChannelSubscribe Now

RSMSSB VDO Main Syllabus PDF 2022 : राजस्थान ग्राम सेवक मुख्य परीक्षा का विस्तृत सिलेबस जारी ।

RSMSSB VDO Main Syllabus PDF 2022

राजस्थान ग्राम सेवक मुख्य परीक्षा सिलेबस 2021 (RSMSSB VDO Main Syllabus PDF 2022) : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB Gram Sevak Syllabus 2021) द्वारा राजस्थान पंचायती राज के लिए 5396 पदों के लिए ग्रामसेवक / ग्राम विकास अधिकारी (Rajasthan Gram Sevak Syllabus in Hindi 2022) की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 27 व 28 दिसंबर 2021 को किया गया । राजस्थान ग्राम सेवक प्री पेपर के स्तर को देखते हुए अभ्यर्थी कई दिनों से बोर्ड से विस्तृत सिलेबस जारी करने की मांग कर रहे थे । बोर्ड ने अभ्यर्थियों की मांग को मानते हुए इस बार विस्तृत सिलेबस जारी कर दिया  है ।

RSMSSB VDO Main Syllabus PDF 2022, Rajasthan VDO Mains Exam Syllabus in Hindi, Rajasthan Gram Sevak Mains Syllabus PDF, Gram Vikas Adhikari Syllabus PDF
RSMSSB VDO Main Syllabus PDF 2022

RSMSSB VDO Main Syllabus PDF

राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती 2021 (Rajasthan Gram Sevak Syllabus 2021) की मुख्य परीक्षा का आयोजन 09 जुलाई 2022 को प्रस्तावित है । Gram Sevak Syllabus 2022 से संबंधित जानकारी नीचे दी गई है । RSMSSB बोर्ड ने राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी मुख्य परीक्षा का सिलेबस व एग्जाम पैटर्न जारी कर दिया । यह सिलेबस (Rajasthan VDO Syllabus 2021) आपकी जानकारी के उपलब्ध करवाया जा रहा है ।

Rajasthan Gram Sevak Syllabus 2021 Exam Pattern

राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती परीक्षा 2021 इस बार दो चरणों मे आयोजित की गई । राजस्थान ग्राम सेवक प्री परीक्षा 2021 (Rajasthan Gram Sevak Pre Syllabus 2021) का आयोजन 27 व 28 दिसंबर 2021 मे किया और राजस्थान ग्राम सेवक मुख्य परीक्षा 2021 (Rajasthan Gram Sevak Mains Syllabus 2021) का आयोजन 09 July 2022 मे किया जाएगा ।

SubjectQuestionMarks
(1) भाषा ज्ञान (सामान्य हिन्दी, अंग्रेजी)

(2) गणित

(3) सामान्य ज्ञान

(4) भूगोल और प्राकृतिक संसाधन

(5) राजस्थान के संदर्भ में कृषि व आर्थिक संसाधन

(6) इतिहास और संस्कृति

160200
  1. प्रश्न पत्र अधिकतम 200 अंकों का होगा
  2. प्रश्नपत्र की अवधि 3 घंटे होगी
  3. प्रश्न पत्र में सभी प्रश्न बहु विकल्पी होगें तथा सभी प्रश्नों के अंक समान होगें
  4. मूल्यांकन में ऋणात्मक अंकन किया जावेगा, जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे ।
  5. परीक्षा में न्यूनतम उत्तीर्णाक 40 प्रतिशत है । इससे कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी नियुक्ति के पात्र नहीं होगें ।

ग्रामसेवक पाठ्यक्रम 2021 (Rajasthan VDO Main Syllabus 2022 )

(1) भाषा ज्ञान:- अंक- 50 : (i) सामान्य हिन्दी :- अंक- 30

  • संधि एवं संधि विच्छेद
  • समास
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • पर्यायवाची
  • विलोम शब्द
  • शब्द युग्म का अर्थभेद
  • एक वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द
  • शब्द- शुद्धि
  • वाक्य – शुद्धि
  • मुहावरे
  • लोकोक्तियां
  • पारिभाषिक शब्दावली।

(ii.) अंग्रेजी:- अंक – 20

  • Question based on grammer (Sr. secondary exam. level) Question (Multipurpose choice) based on paragraph.

(2) गणित:- अंक- 40

  • दशमलव एवं भिन्न
  • प्रतिशत
  • अनुपात एवं समानुपात
  • औसत
  • व्याज
  • लाभ-हानि
  • छूट
  • परिमिति
  • समय एवं दूरी
  • अनुपात एवं समय साझा किश्तों में भुगतान
  • चक्रवृद्धि व्याज
  • वृद्धि एवं हास दर
  • बहुपद के गुणन खण्ड
  • बहुपदों के महत्तम समापवर्तक एवं लघुत्तम समापवर्त्य
  • दो चरों वाले रैखिक समीकरण
  • केन्द्रीय प्रवृति के माप
  • माध्य विचलन
  • चतुर्भुज
  • वृत
  • चाप और उसके द्वारा अंतरित कोण
  • ज्यामितिय रचनाएँ।

(3) सामान्य ज्ञान:- अंक-20

(i) सम सामायिक घटनायें- अंक 10

  • अन्तर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर प्रमुख सम सामयिक मुद्दे एवं घटनायें तथा उनसे संबंधित संगठन, संस्थायें एवं व्यक्तित्व।

(ii.) सामान्य विज्ञान – अंक- 10

  • सामान्य विज्ञान के वे प्रश्न जो दिन-प्रतिदिन के अनुभवों और विश्लेषणों पर आधारित हों और जिनसे विज्ञान की समझ और परख होती हों। इन प्रश्नों में से ऐसे प्रश्न भी शामिल होंगे जिससे परीक्षार्थी की इलेक्ट्रॉनिक्स, दूर-संचार, सेटेलाईट और उसी प्रकार के दूसरे मुद्दों पर ज्ञान की परख की जा सके।

Rajasthan VDO Main Exam Syllabus PDF 2022

(4) भूगोल और प्राकृतिक संसाधन:- अंक 30

  • (i.) संसार के व्यापक भौगोलिक क्षेत्र, महत्वपूर्ण स्थान, नदियां, पहाड, महाद्वीप
  • (ii.) भारत का पर्यावरण व वन्य जीवन, पारिस्थितिकी (इकोलॉजी)

(iii.) राजस्थान का भूगोल

  • भौगोलिक परिदृश्य
  • मौसम
  • वनस्पति
  • मिट्टी के प्रकार
  • भौगोलिक क्षेत्र
  • मानव संसाधन – जनसंख्या की समस्यायें
  • बेरोजगारी
  • गरीबी
  • अकाल व सूखा
  • बढता हुआ रेगिस्तान
  • राजस्थान के प्राकृतिक संसाधन
  • खनिज व खान
  • वन
  • भूमि
  • पानी
  • पशु सम्पदा
  • वन्य जीवन एवं वन संरक्षण
  • उर्जा समस्यायें
  • ऊर्जा की परम्परागत एवं गैर परम्परागत स्त्रोत

राजस्थान के संदर्भ में कृषि व आर्थिक संसाधन:- अंक-30

  • राजस्थान की खाद्य व व्यावसायिक फसले
  • कृषि आधारित उद्योग
  • वृहद सिंचाई एवं नदी घाटी परियोजनायें
  • बंजड भूमि व सूखा क्षेत्र विकास परियोजनायें
  • इन्दिरा गांधी नहर परियोजना
  • उद्योगों का विकास व उनका स्थान
  • कच्ची सामग्री पर आधारित उद्योग
  • खनिज आधारित उद्योग
  • लघु एवं ग्रामोद्योग
  • निर्यात सामग्री
  • राजस्थानी हस्तकला
  • आदिवासी और उनकी अर्थ व्यवस्था
  • विभिन्न आर्थिक योजनायें
  • विकास संस्थायें
  • सहकारी आन्दोलन
  • लघु उद्यम एवं वित्तीय संस्थायें
  • संविधान के 73 वें संशोधन के अनुरूप पंचायती राज संस्थाओं की भूमिका ।

(6) इतिहास और संस्कृति :- अंक- 30

  • भारतीय राजनैतिक व सांस्कृतिक इतिहास के लेंडमार्क, मुख्य स्मारक व साहित्यिक कार्य, पुर्नजागरण, राष्ट्रीय एकता व स्वतन्त्रता के लिये संघर्ष।

राजस्थान के इतिहास व संस्कृति विशेष के सन्दर्भ में:

  • (i) मध्यकालीन पृष्ठभूमि
  • (ii.) सामाजिक आर्थिक जीवन व संगठन
  • (iii.) स्वतंत्रता आंदोलन व राजनैतिक जाग्रति
  • (iv) राजनैतिक एकता
  • (v.) बोलियों व साहित्य
  • (vi) संगीत, नृत्य व नाटक
  • (vii) धार्मिक विश्वास, लोक परम्परा, संत, कवि, वीर पुरूष, लोक देवता व लोक देवीयां
  • (viii.) हस्तकला
  • (ix) मेले व त्योहार, रीति रिवाज, पोषाक आभूषण, विशेषतया आदिवासी व जनजाति के सन्दर्भ में

Rajasthan Gram Vikas Adhikari Syllabus 2021 (Rajasthan Gram Sevak Main Exam Syllabus 2022)  Important Links

राजस्थान ग्राम सेवक परीक्षा की सभी लेटेस्ट जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम / व्हाट्सप्प ग्रुप जॉइन करें । 

Download Syllabus PDFClick Here
VDO Pre Cut Off Click Here
Result Name WiseClick Here
Result Roll Number WiseClick Here
Download Question PaperClick Here
Download Answer KeyClick Here
Official Website Click Here
TelegramClick Here
HomeClick Here

Must Read These Article